#VijaySankalpRally #badkhalvidhansabha87 #विजयसंकल्प"विजय संकल्प रैली 14 अप्रैल 2024 शाम 5.00 बजे।

धन्यवाद।

आपकी बेटी बहन

सीमा अश्वनी त्रिखा 87।।

नमस्कार साथियों पृथला विधानसभा में भाई बिजेंद्र नेहरा जी प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यालय का उद्धघाटन किया गया जिसमें मुख्य रूप से लोकसभा प्रत्याशी और केंद्रीय राज्य मंत्री बड़े भाई चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर जी, हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री भाई मूलचंद शर्मा जी, भाई सोहन पाल छोकर जी,भाई वजीर डागर जी,जिला अध्यक्ष राज कुमार वोहरा जी, महिला जिला अध्यक्ष बहन राजबाला सरदाना जी और तमाम पदाधिकारी और देवतुल्य जनता मौजूद रही।

साथियों इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित व्यक्तियों ने संकल्प लिया की इस बार मोदी सरकार 400 पार और फरीदाबाद में इस बार 10 लाख पार का नारा दिया।

धन्यवाद।

आपकी बेटी बहन

सीमा अश्वनी त्रिखा 87।।

नमस्कार साथियों अपनी बड़खल विधानसभा के मेवला मंडल चार्मवुड विलेज में आज शक्ति केंद्र प्रमुख, त्रिदेव, और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग संपन्न हुई सबने मोदी सरकार 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए जी जान से पार्टी के लिए कार्य करने के लिए विस्तृत चर्चा की मौके पर मंडल अध्यक्ष भाई कमल शर्मा जी, भाई हरेंद्र भड़ाना जी,और तमाम बहने,पदाधिकारी मौजूद रहे।

धन्यवाद।

आपकी बेटी बहन

सीमा अश्वनी त्रिखा 87।।

नमस्कार साथियों माननीय अभूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी एवम मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी जी द्वारा मुझे हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर अपनी बड़खल विधानसभा में हमारे शहर के बड़े बुजुर्गो ने भावपूर्ण आशीर्वाद देने के लिए अपनी विधानसभा के के एल मेहता दयानंद कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित कर मुझे शामिल होने का सुअवसर दिया मैं आप सभी तमाम बड़े बुजुर्गों का ,साथियों का ,सहयोगियों का तमाम कार्यकर्ता का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करती हूं की आपके आशीर्वाद और कठिन परिश्रम से ही मैंने एक शिक्षक से लेकर विधायक एवम अब शिक्षा मंत्री तक का सफर तय किया ।

दयानंद कॉलेज बेटियों के इस कॉलेज में जहां एक तरफ के एल मेहता जी एवम विमला मेहता जी और दयानाद परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय आर्य सभा के सभी सदस्य गण भाटिया सेवक समाज,भाटिया एकता मंच व अन्य अनेकों धार्मिक एवम सामाजिक संस्थाओं के साथी मौजूद रहे ।हमारे साथ इस मौके पर बड़े भाई चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर जी मौजूद रहे और साथ साथ सबसे मोदी जी को अबकी पार 400 पार कराने का आवाह्न किया और मोदी जी के सिपाही फरीदाबाद से हमारे लोकप्रिय नेता जी को और फरीदाबाद को भारत में प्रथम स्थान पर जीत मिले इसकी प्रार्थना भी की ओर निवेदन भी किया।
आप सबके स्नेह आशिर्वाद के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद साधुवाद आप सबके सहयोग के बिना ये सब मुमकिन नहीं था।

अपकी बेटी बहन

सीमा अश्वनी त्रिखा 87।।

नमस्कार साथियों श्री माधव सेवा समिति द्वारा सेक्टर-62 में बनाए जा रहे श्री माधव गीता मंदिर जी के शिलापूजन कार्यक्रम में जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ उस दौरान के कुछ छायाचित्र।।

आपकी बेटी बहन

सीमा अश्वनी त्रिखा 87।।

नमस्कार साथियों पंकज जी,माधवी जी और टोनी पहलवान जी का मैं दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करती हूं की आप सबने मुझे ऐसे कार्यक्रम

स्पेशल अचीवर्स द्वारा आयोजित व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में आमंत्रित किया।
साथियों आप सबका उत्साह देखते ही बनता था आप सबने दृढ़ संकल्प और निश्चय का परिचय दिया आप सबके लिए एक प्रेरणा हैं।
मैं माधवी जी को विशेष धन्यवाद करना चाहती हूं की आप इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है और सेवा में अग्रसर हैं।
धन्यवाद।
आपकी बेटी बहन
सीमा अश्वनी त्रिखा 87।।

नमस्कार साथियों अपने कार्यालय सेक्टर 21b/742 में हरियाणा के अनेकों स्थानों से आए शिक्षा जगत के साथियों के साथ मिलना हुआ आप सबके स्नेह , आशिर्वाद के लिए धन्यवाद।

साथियों हर एक शिक्षक विद्यार्थियों को तरासने का काम करता है और उसका भविष्य उज्जवल बनाता है, क्योंकि मैं भी एक शिक्षिका रही हूं तो इस बात को मैं भली भांति जानती उन की हर शिक्षक हर एक विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करता है और चाहता है की वो आगे जाकर सबका नाम रोशन करें।
इसके साथ साथ शिक्षक साथियों के कुछ सुझाव भी प्राप्त हुए जिसपर मैं जल्द विचार करूंगी और कोशिश करूंगी इन सब पर काम किया जाए।
धन्यवाद।
आपकी बेटी बहन
सीमा अश्वनी त्रिखा 87।।